About Me-The Lady Behind This Blog

हिंदी में सब-कुछ हिंदी में सब-कुछ[/caption]

 
नमस्कार दोस्तों,
ये एक ऐसा ब्लॉग है, जहां आपको स्वास्थ रहने के लिए खास टिप्स बताए जाते हैं। मैं आपको acupressure से बीमारी का ईलाज करने के भी सरल तरीके बताती हूँ।  इनमे कुछ खास points जो हमारे हाथों, पैरों मे होते हैं, जिनहे दबाव देकर आप कैसे स्वस्थ रहे, बताती हूँ। 
मैं खुद के द्वारा प्रयोग किए गए घरेलू नुस्खे आपके साथ साझा करती हूँ।  
मेरा यही लक्ष्य है कि किस तरह आप खुद अपना ईलाज कर सकें। वो भी बिना किसी दुविधा के। पूरा भारत स्वस्थ रहे मस्त रहे यही मेरी आकांक्षा है। 

मैं कौन हूँ?

मैं एक बहुत ही साधारण lady हूँ। मैं acupressure therapist हूँ। 

आप मुझसे अपनी प्रॉब्लम शेयर कर सकते हैं ,अगर आप अपनी body से प्यार करते हैं तो स्वस्थ रहना जरूर चाहेंगे।

मेरा मानना है कि

"जान है तो जहान है


मुझे हर नेचुरल नुस्खा आपसे शेयर करना अच्छा लगता है ,जो हमें दिन भर हैप्पी बनाए रखता है । मुझे भी अपने स्वास्थ्य से प्यार है। यही सब बातों ने मुझे health blog, wikiheart4u बनाने को इंस्पायर किया।



ब्लॉग मे क्या है?

इस ब्लॉग में कोई मुश्किल आर्टिकल्स नहीं है । मेरे बताए कोई भी नुस्खे मुश्किल और ज्यादा महंगे भी नहीं है ।

यह सब आपको अपनी रसोई घर में ही मिल जाती है। कहने को तो ये नुस्खे बहुत छोटे -छोटे हैं। लेकिन इनका बहुत परिणाम आश्चर्यजनक आपको मिलते हैं।

आपको बहुत ही सिंपल "कब, क्यों और कैसे " का जवाब मिलता है।

इसमे नुस्खे आपको कैसे उपयोग में लेने हैं और इनका क्या बेनिफिट होगा । यह बताने की कोशिश की गयी है । हर किसी की body अलग-अलग है, इसलिए आप इनका उपयोग करने से पहले जरूर अपने चिकित्सक से जरूर परामर्श कर लें।



क्या आपके पास मेरा ई मेल पता है?

 kalaa1966@gmail.com 

Post a Comment